शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (20:50 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होंगे : रहाणे

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होंगे : रहाणे - West Indies, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane
मुंबई। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को तब बहुत बुरा लगा जब रोहित शर्मा जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पड़ता है लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि मुंबई का उनका यह साथी लंबी अवधि के प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होगा। 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में रहाणे और हनुमा विहारी ने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली जिससे टीम प्रबंधन रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहता है। 
रहाणे से रोहित की नई भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। रहाणे ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, आप वास्तव में जवाब चाहते हो। मुझे अभी पता नहीं है कि रोहित पारी का आगाज करेगा। अगर ऐसा होता है तो मुझे उसके लिए खुशी होगी। मैंने वेस्टइंडीज में भी कहा था कि रोहित जैसे विशिष्ट प्रतिभा के धनी बल्लेबाज को बाहर बैठे हुए देखना अच्छा नहीं लगता। 
 
रोहित ने अब तब 27 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाए हैं। कई का मानना है कि रोहित की बेपरवाह बल्लेबाजी उनकी नाकामी का कारण रही है लेकिन रहाणे की सोच इससे इतर है। रहाणे ने कहा, उसने बहुत मेहनत की है और अगर उसे मौका मिलता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। 
 
उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि वह विशिष्ट प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से मानसिकता से जुड़ा खेल है। टेस्ट क्रिकेट में अगर दो गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको उन्हें सम्मान देना होता है और उसके बाद अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए। 
रहाणे ने अपना आखिरी वनडे 18 महीने पहले खेला था लेकिन वह इस प्रारूप में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, टेस्ट के अलावा मैं वनडे क्रिकेट का भी लुत्फ उठाता रहा हूं। मैं वनडे में वापसी करना चाहता हूं। अभी पूरा ध्यान इस श्रृंखला पर है। हमने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद लंबा विश्राम लिया। जब मुझे पता लगा कि मैं विश्व कप टीम में नहीं हूं तब मैंने काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बनाई और सौभाग्य से हैंपशर ने मुझे अपनी टीम में रख दिया। 
 
रहाणे ने कहा, काउंटी क्रिकेट में मैंने उन दो महीनों में काफी कुछ सीखा। मैंने सात मैच खेले और मेरा ध्यान वास्तव में लाल गेंद पर था क्योंकि मैं जानता था कि वेस्टइंडीज में हम ड्यूक गेंदों से खेलेंगे। अपनी क्षमता पर भरोसा रखना महत्वपूर्ण होता है। भारतीय उप कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में कैगिसो रबाडा और केशव महाराज को सम्मान देना होगा। 
 
उन्होंने कहा, रबाडा बेहतरीन गेंदबाज है। वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है। हमें उसका और अन्य गेंदबाजों का सम्मान करना होगा। उनकी टीम युवा है लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रमण-तेज गेंदबाज और स्पिनर अनुभवी हैं। केशव महाराज काउंटी क्रिकेट में खेले और उन्होंने लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। आपको उन्हें सम्मान देना होगा।
ये भी पढ़ें
BCCI Elections : राज्य प्रतिनिधियों के नामांकन की समय सीमा 4 अक्टूबर तक बढ़ाई