वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिकेटर आंद्रे रसेल के सिर में लगी चोट, अस्पताल में किया भर्ती
सेंट लुसिया। वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिकेटर आंद्रे रसेल को सबीना पार्क में सेंट लुसिया जाउक्स के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में हेलमेट पर गेंद लग गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
उन्हें सीटी स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी फ्रेंचाइजी जमैका तलावाज के अनुसार उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है और वे खतरे से बाहर हैं तथा डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी और वे शेष मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे।
मैच के 14वें ओवर के दौरान यह घटना घटी, जब रसेल शून्य पर थे और बल्लेबाजी कर रहे थे। वे जाउक्स के तेज गेंदबाज हार्डस विलजोएन की गेंद को खेल रहे थे, लेकिन गेंद सीधे रसेल के हेलमेट पर दाएं कान की ओर जोर से जाकर लग गई। इससे वे असहज महसूस करने लगे और गेंदबाज भागकर उनके पास पहुंचा। विपक्षी टीम के फील्डर ने तुरंत उनके सिर से हेलमेट को उतारा और उन्हें मैदान पर मेडिकल सहायता दी गई।
मेडिकल स्टॉफ फिर रसेल को मैदान से बाहर ले गया। रसेल खुद ही खड़े हुए लेकिन उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया तथा उनके गले में भी एहतियातन कॉलर पहनाया गया। पारी समाप्त होने के बाद कमेंटेटरों ने बताया कि रसेल को आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैच में तलावाज ने 5 विकेट पर 170 रन बनाए और आखिरी 6 ओवरों में 38 रन ही बना सकी तथा 5 विकेट से मैच गंवा बैठी।