मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru fixture to be a run feast
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (18:30 IST)

बेंगलुरु, गुजरात के बीच मुकाबले में बड़ा स्कोर बनने की संभावना, ऐसे बनाएं Fantasy XI

RCBvsGT
GTvsRCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच बुधवार को बल्लेबाजों के अनुकूल रहने वाली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच बड़े स्कोर बनने की संभावना है।

अपने शुरुआती मुकाबलों में लगातार जीत से उत्साहित आरसीबी घरेलू मैदान का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। वहीं पिछली हार को भुलाकर गुजरात टाइटन्स अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है। यहां उन्होंने 89 मैचों में 40.53 की औसत से 3,040 रन बनाए हैं। कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा आठ शतक बनाए हैं।

कोहली, फिलिप साल्ट और रजत पाटीदार के साथ मिलकर आरसीबी के लिए एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप बनाते हैं। जॉश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की अगुआई वाली आरसीबी की गेंदबाजी इकाई ने भी पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें हेजलवुड ने दो मैचों में सिर्फ 5.37 की औसत से पांच विकेट लिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पांड्या स्पिन विभाग में गहराई प्रदान करते हैं।

गुजरात टाइटन्स के लिए, साई सुदर्शन प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने इस सत्र में लगातार अर्धशतक जड़े हैं और टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर से पारी को संभालने और बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद है। गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाये तो कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा आरसीबी की बल्लेबाजी को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने भी टूर्नामेंट में अब तक अपने चार विकेट लेकर प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने दोनों मुकाबलों में आरसीबी ने जीत हासिल की है, इसलिए वे इस मैच में थोड़े पसंदीदा के रूप में उतरेंगे। हालांकि, जीटी का मजबूत बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण उन्हें एक दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी बनाता है।

Fantasy Playing XI:-

विकेटकीपर- फिलिप साल्ट, जॉस बटलर
बल्लेबाज-विराट कोहली, शुभमन गिल , साई सुदर्शन,
ऑलराउंडर-ग्लेन फिलिप्स,लियाम लिविंगस्टोन,
गेंदबाज-यश दयाल, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा