शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former cricketer Madan Lal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (09:20 IST)

मदनलाल को उम्मीद, भारत फिर जीत सकता है विश्व कप

मदनलाल को उम्मीद, भारत फिर जीत सकता है विश्व कप - Former cricketer Madan Lal
नई दिल्ली। 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य और पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर मदनलाल ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत को तीसरी बार चैंपियन बना सकती है।


मदनलाल ने यहां विश्व कप ट्रॉफी की अगवानी की और भारतीय टीम को सफलता की शुभकामनाएं दीं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 2019 के विश्व कप की ट्रॉफी अपने विश्व भ्रमण के दौरान पूर्वी दिल्ली में पहुंची। दिल्ली में क्रिकेट के दीवानों को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में जेडेक्स निसान शोरुम पर ट्रॉफी और नई निसान किक्स दोनों की झलक देखने का मौका मिला।

निसान आईसीसी विश्व कप 2019 की आधिकारिक कार नई निसान किक्स के साथ खेल की दीवानगी का जश्न मना रही है। यह कार अगले वर्ष पेश की जाएगी। आईसीसी विश्व कप की प्रतिष्ठित ट्रॉफी और बहुप्रतीक्षित निसान किक्स भारत में एक महीने लंबे दौरे पर हैं। यह दौरा 30 नवंबर को शुरू हुआ था और 26 दिसंबर को खत्म होगा। भारत में प्रतिष्ठित ट्रॉफी को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलूरु समेत नौ शहरों में दिखाया जाना है।

जेडेक्स निसान के प्रबंध निदेशक अतुल जैन, निदेशक अतिशय जैन और वैभव जैन के साथ हरफनमौला क्रिकेटर मदनलाल ने प्रशंसकों के साथ मिलकर 2019 के विश्व कप में सफलता के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।


पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा, इस यादगार क्षण का हिस्सा बनकर मैं प्रसन्न हूं और भारतीय टीम की सफलता की कामना करता हूं क्योंकि इस समय भारत के पास कई उम्दा खिलाड़ी हैं और वे टीम को एक बार फिर ट्रॉफी जिताने के लिए पूरा जोर लगा देंगे।

जेडेक्स निसान के प्रबंध निदेशक अतुल जैन ने कहा, 1983 और 2011 के बाद तीसरी बार आईसीसी विश्व कप जीतने के अपने अभियान पर टीम इंडिया के रवाना होने से पहले क्रिकेट प्रशंसकों को ट्रॉफी देखने का मौका मिलेगा।

आईसीसी विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई, 2019 तक इंग्लैंड एवं वेल्स में होगा। आईसीसी ट्रॉफी केवल उन्हीं देशों में नहीं जा रही है, जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। पहली बार इसे क्रिकेट के पारंपरिक ठिकानों से आगे जाकर उन 11 देशों में भी ले जाया जा रहा है, जहां क्रिकेट बढ़ रहा है जैसे नेपाल, अमेरिका और जर्मनी।

संयुक्त अरब अमीरात से अपनी 100 दिन की यात्रा शुरू करने वाली ट्रॉफी ओमान, अमेरिका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, रवांडा, नाइजीरिया, फ्रांस, बेल्जियम, हॉलैंड और जर्मनी जाएगी तथा 19 फरवरी 2019 को इंगलैंड एवं वेल्स पहुंचेगी।

अपनी यात्रा के दौरान विश्व कप ट्रॉफी जाने-पहचाने तथा अनजाने स्थानों, समुदायों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों तथा लोगों के घरों तक जाएगी ताकि दुनियाभर के लोगों से इसका जुड़ाव हो सके। इस तरह यह ट्रॉफी की अभी तक की सबसे अनूठी और सुगम यात्रा बन जाएगी।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर किए गए स्टीवन स्मिथ