शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian captain, Advertisement
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 नवंबर 2018 (19:34 IST)

क्रिकेट और विज्ञापनों में संतुलन बिठाना संभव है : कोहली

क्रिकेट और विज्ञापनों में संतुलन बिठाना संभव है : कोहली - Virat Kohli, Indian captain, Advertisement
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को उन विचारों को खारिज किया कि विज्ञापनों पर ज्यादा समय बिताना एक क्रिकेटर के लिए ध्यान भंग करने वाला हो सकता है।


कोहली कई ब्रांड के विज्ञापन करते हैं और कुछ तो उनके खुद के उपक्रम हैं।कोहली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब मैं रोग्न (कपड़ों का उनका ब्रांड) से जुड़ा था तो मैं 25-26 साल का था। इसके बाद भी लोगों को लगता कि मैं 25 साल की उम्र में व्यवसाय से जुड़ रहा हूं और मैं इसके लिए बहुत कम उम्र का हूं।

उन्होंने कहा कि पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर व्यवसाय के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है, क्योंकि आप जब भी व्यवसाय शुरू करते हो, तो आपको इसे बढ़ाना होता है। यह एक वाक्यांश है कि आपको एक विशेष उम्र के बाद ही व्यवसाय करना चाहिए। मैं इसमें विश्वास नहीं करता।

कोहली ने कहा कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट और व्यावसायिक हितों में संतुलन बनाना अहम होता है और मैं नहीं मानता कि आप खेलते हुए प्रायोजन नहीं कर सकते। मैं इन सब में विश्वास नहीं रखता। अगर आपके पास सीमित समय है, तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस सीमित  समय में अपने उत्पाद को कैसे आगे बढ़ा सकते हो? (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पेट दर्द से थीं परेशान, रन दौड़ने से बचने के लिए हरमनप्रीत ने की चौकों-छक्कों की बारिश