रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. डे-नाइट टेस्ट : ईडन गार्डन पर पहले 3 दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों की उम्मीद
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (09:53 IST)

डे-नाइट टेस्ट : ईडन गार्डन पर पहले 3 दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों की उम्मीद

First Day-Night Test
कोलकाता। ईडन गार्डन पर भारत और बांग्लादेश के बीच 22 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट के पहले 3 दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने शनिवार को ट्वीट किया, 'ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से होने वाले भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के पहले तीन दिन में प्रतिदिन 50,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है क्योंकि टिकटों की मांग काफी बढ़ गई है।'

कैब अधिकारी ने कहा कि 50 हजार टिकटों में से 17 हजार की बिक्री ऑनलाइन हुई जबकि बाकी मान्यता प्राप्त सदस्यों के बीच वितरित किए गए।

अधिकारी ने कहा, 'पहले तीन दिन के लिए काफी मांग है। बाकी 16,000 टिकटों की 14 नवंबर से काउंटर पर बिक्री होगी। हमें स्टेडियम के भरा होने की उम्मीद है।'
ये भी पढ़ें
15 साल की शेफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड