• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England wins toss elected to bat first against India in under 19 final
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (19:22 IST)

Under 19 World cup Final: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

Under 19 World cup Final: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया - England wins toss elected to bat first against India in under 19 final
अंडर 19 वनडे विश्वकप में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने बिना एक मैच हारे इस फाइनल में जगह बनाई है

भारत ने लगातार चौथी बार तो इंग्लैंड ने 1998 के बाद फाइनल मे जगह बनाई है।।भारत और इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल,राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।

इंग्लैंड: टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस,  , जैकब बेथेल, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, टॉम एस्पिनवॉल।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: भारत के 1000वें वनडे से शुरु होगा कप्तानी का रोहित युग, पहली परीक्षा इंडीज