शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England West Indies ODI series
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (15:25 IST)

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे श्रृंखला 4-0 से जीती

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे श्रृंखला 4-0 से जीती - England West Indies ODI series
साउथम्पटन। जानी बेयरस्टा के नाबाद शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 5वें और आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 9 विकेट से हराया। बेयरस्टा 141 रन बनाकर नाबाद रहे जिसकी मदद से मेजबान ने 12 ओवर बाकी रहते जीत दर्ज की।
 
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 288 रन बनाए जिसमें शाइ होप ने 72 और क्रिस गेल ने 40 रनों का योगदान दिया।
 
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जासन रे ने 96 रन बनाए। वे शतक से 4 रन से चूक गए और मिगुल कमिंस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। बेयरस्टा ने 90 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। जो रूट ने नाबाद 46 रन बनाकर बेयरस्टा के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अलग होगा नागपुर की नई पिच का मिजाज