अलग होगा नागपुर की नई पिच का मिजाज
नागपुर। वीसीए स्टेडियम की पिच भले ही पिछले 2 साल से भले ही सर्वश्रेष्ठ पिचों में शुमार नहीं होती रही हो लेकिन क्यूरेटर प्रवीण हिंगणिकर का कहना है कि नई पिच पर रोमांचक क्रिकेट की सौगात देखने को मिलेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आखिरी वनडे 4 साल पहले खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने 350 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। पहले इस पिच पर काफी रन बनते थे लेकिन बाद में यह धीमी होती चली गई।
2 साल पहले आईसीसी ने इस पिच को खराब रेटिंग दी थी जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3 दिन के भीतर हरा दिया था। पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां 79 रनों पर आउट हो गई थी। पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच यहां 8 महीने पहले खेला गया था लेकिन इसमें भी काफी रन नहीं बने
हिंगणिकर ने कहा कि वह सब अतीत की बात है। हम अपनी खोई लय हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उछाल ज्यादा नहीं होगा लेकिन गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। यह अच्छी पिच होगी और दर्शकों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। इस पर पहले से ज्यादा रन बनेंगे। उन्होंने कहा कि पिच को लेकर पिछली आलोचना को देखते हुए उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था।
उन्होंने कहा कि यह अच्छा मैदान था और पिच भी 2015 तक उम्दा थी लेकिन उसके बाद से खराब होती चली गई। हमने मार्च में पिच बदल दी है और इस बार इसका मिजाज अलग होगा। हमने इसकी मिट्टी पूरी तरह से बदल दी है। अब इस पर अच्छी स्थानीय मिट्टी है। (भाषा)