• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Sri Lanka Second Test match
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (18:21 IST)

इंग्लैंड ने श्रीलंका से कब्जाई सीरीज, 2-0 से अपराजेय बढ़त अपने नाम की

इंग्लैंड ने श्रीलंका से कब्जाई सीरीज, 2-0 से अपराजेय बढ़त अपने नाम की - England Sri Lanka Second Test match
कैंडी। इंग्लैंड ने स्पिन तिकड़ी जैक लीच, मोईन अली और आदिल राशिद की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन रविवार को केवल 30 मिनट के खेल के बाद 57 रनों से जीत अपने नाम करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त अपने नाम कर ली।
 
 
इंग्लैंड ने श्रीलंका के शेष 3 विकेट 30 मिनट के अंदर निकालते हुए पूरी टीम को 74 ओवरों में 243 रनों पर समेट मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लिश स्पिन तिकड़ी लीच ने आखिरी श्रीलंकाई बल्लेबाज मलिंडा पुष्पकुमारा को कैच एंड बोल्ड किया और पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे कर लिए।
 
मोईन ने 4 और आदिल ने 1 विकेट लिया। इंग्लिश स्पिन तिकड़ी ने मैच में 20 में से 18 विकेट झटके। इंग्लिश टीम ने श्रीलंका के सामने दूसरी पारी में 301 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में मेजबान टीम 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
 
श्रीलंका ने सुबह पारी की शुरुआत शनिवार के 7 विकेटों पर 226 रनों से आगे की थी। उस समय बल्लेबाज निरोशन डिकवेला 27 रन बनाकर क्रीज पर थे। डिकवेला ने 43 गेंदों में 3 चौके लगाए और 35 रन बनाकर अली के हाथों 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके बाद सुरंगा लकमल को भी अली ने 2 गेंद बाद ही बोल्ड कर खाता भी खोलने नहीं दिया और श्रीलंका का 9वां विकेट चटका दिया। लीच ने फिर पुष्पकुमारा को 1 रनों पर अपनी गेंद पर लपका और श्रीलंकाई पारी समेट दी।
 
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 124 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान जो रूट 'मैन ऑफ द मैच' बने। वर्ष 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका को उसकी जमीन पर हराने के बाद यह इंग्लैंड की विदेश में पहली टेस्ट सीरीज जीत है जबकि रूट की कप्तानी में विदेश में पहली जीत है। विश्व में 3रे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसी के साथ मौजूदा नंबर 1 भारतीय टेस्ट टीम को भी शीर्ष स्थान के लिए चुनौती दे दी है।
 
रूट ने मैच के बाद अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए टेस्ट मैच को रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बताया। सीरीज का आखिरी टेस्ट कोलंबो में 23 नवंबर से शुरू होगा। (वार्ता)