मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England, Adil Rashid, Cricket, Yorkshire
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (19:38 IST)

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने यॉर्कशायर की ओर से खेलने का किया करार

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने यॉर्कशायर की ओर से खेलने का किया करार - England, Adil Rashid, Cricket, Yorkshire
लंदन। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने यॉर्कशायर की ओर से सभी प्रारूपों में खेलने के लिए एक साल का करार किया है। इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने 2018 सत्र में काउंटी की ओर से केवल सीमित ओवरों के मैचों में खेलने का करार किया था।
 
 
प्रथम श्रेणी क्रिकेट से स्वयं बाहर होने के बावजूद राशिद को जब हाल में संपन्न भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया था तो काफी विवाद हुआ था। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता स्मिथ ने राशिद को कहा था कि 2019 इंग्लिश सत्र की शुरुआत से उन्हें सभी प्रारूपों के लिए उपलब्ध रहना होगा और तभी टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा।
 
यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सन ने कहा, मुझे लगता है कि हम शुरुआत से ही स्पष्ट थे कि हमें आदिल को क्लब के साथ ही रखना है। उन्होंने कहा, जब यह तय हो गया कि उन्हें लाल गेंद का अनुबंध हासिल करना ही होगा तो हमें उन्हें टीम में जगह देने की खुशी थी। 
 
राशिद ने अब तक 15 टेस्ट और 73 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने यॉर्कशायर के साथ अपने करियर की शुरुआत 2006 में की और 500 प्रथम श्रेणी विकेट हासिल किए।