शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Mathews Dinesh Chandimal
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (15:31 IST)

कप्तानी से हटाने पर एंजेलो मैथ्यूज नाराज, बोले बनाया गया बलि का बकरा

कप्तानी से हटाने पर एंजेलो मैथ्यूज नाराज, बोले बनाया गया बलि का बकरा - Angelo Mathews Dinesh Chandimal
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद रविवार को एंजेलो मैथ्यूज को कप्तान पद से हटाकर आगामी इंग्लैंड के दौरे के लिए उनके स्थान पर दिनेश चांदीमल को कमान सौंपी है।  इकतीस वर्षीय मैथ्यूज बोर्ड के इस रवैए से खासे खफा हैं और उन्होंने वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से बर्खास्त किए जाने के बाद इन दोनों प्रारूपों से संन्यास लेने की धमकी दी है।
 
मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट को पत्र लिखकर कहा कि एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया गया है। बोर्ड ने कहा कि उसने मैथ्यूज से वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से त्याग-पत्र देने के लिए कहा था ताकि चंदीमल के लिए रास्ता साफ हो सके।
 
बोर्ड ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मैथ्यूज से तुरंत प्रभाव से कप्तान पद छोड़ने का आग्रह किया था। बयान में यह नहीं बताया गया है कि मैथ्यूज को क्यों हटाया गया। एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद मैथ्यूज की कप्तानी की कड़ी आलोचना हो रही थी।
 
श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गई थी। चांदीमल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब वे तीनों प्रारूप में देश की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड 10 अक्टूबर से होने वाले श्रीलंका दौरे में पांच वन-डे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशिया कप : युजवेन्द्र चहल ने खोला टीम इंडिया की सफलता का राज