शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ekana Stadium name change
Written By Author अवनीश कुमार

भारत-विंडीज टी20 मैच के एक दिन पूर्व बदला इकाना स्टेडियम का नाम...

Ekana Stadium
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक तरफ जहां प्रदेश के शहरों के नाम बदलने की प्रक्रिया जोर-शोर पर चल रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारत और विंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच से ठीक एक दिन पूर्व स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा कर डाली है, जिस पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल उन्हें भी अपनी मुहर लगा दी है। 
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार ने भारत और विंडीज के बीच होने वाले मैच से एक दिन पहले इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा दिया है।

सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडिम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।
 
स्टेडियम का नाम बदलने की मंजूरी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी दे दी है, जिसके चलते अब ये मैच ऑफिशियल भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
टी 10 लीग में जलवा दिखाएंगे जहीर, मुनाफ और प्रवीण कुमार