मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ehsan Mani wants to continue as PCB chairman
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (17:39 IST)

पीसीबी अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं एहसान मनी

PCB Chairman
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान यदि उनका कार्यकाल बढ़ाते हैं तो वह इस पद पर बने रहने के लिए तैयार हैं। मनी का 3 साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने लाहौर में कहा कि वह इसमें विस्तार के लिए तैयार हैं।

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष मनी ने कहा, मैंने कभी यह पद नहीं मांगा था और ना ही प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की। उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और मैंने इसे निभाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की।

उन्होंने कहा कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, हमारे सीईओ वसीम खान को इसका श्रेय जाता है कि कोरोना महामारी के बावजूद वे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करा सके। मैं चाहूंगा कि उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया जाए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना के कारण पाक क्रिकेट की फिर हुई किरकिरी, PSL से पहले एक खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव