शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Don't know how much commentary I can do next: Michael Holding
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (19:35 IST)

पता नहीं आगे कितनी कमेंट्री कर सकूंगा : होल्डिंग

पता नहीं आगे कितनी कमेंट्री कर सकूंगा : होल्डिंग - Don't know how much commentary I can do next: Michael Holding
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने संकेत दिया कि बढती उम्र के कारण वह 2021 में क्रिकेट कमेंट्री जारी नहीं रख सकेंगे। 
 
विश्व क्रिकेट में सबसे मशहूर कमेंटेटरों में से एक 66 वर्ष के होल्डिंग पिछले 21 साल से स्काइ स्पोर्ट्स से जुड़े हैं। 
 
उन्होंने बारबाडोस में एक रेडियो टॉकशो में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि 2020 के बाद कितनी कमेंट्री कर सकूंगा। मैं 66 वर्ष का हो गया हूं, 36 या 46 या 56 साल का नहीं हूं।’ 
 
उन्होंने कहा,  'मैने चैनल से कह दिया है कि इस समय एक साल से ज्यादा का वादा नहीं कर सकता। यदि यह साल पूरा ही खराब हो जाता है तो 2021 के बारे में सोचूंगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 के कारण चेतेश्वर पुजारा का ग्लूस्टरशर के साथ करार रद्द हुआ