बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 4 मार्च 2018 (14:55 IST)

केकेआर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान नियुक्त किया

केकेआर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान नियुक्त किया - Dinesh Karthik
मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि रॉबिन उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में उपकप्तान होंगे। यह घोषणा स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में 'नाइट क्लब शो' में की गई।
 
इस मौके पर केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर के साथ कार्तिक भी मौजूद थे। कार्तिक ने कहा कि वे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की टीम की अगुवाई को तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है, जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है और मैं इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं। टीम के लिए भी मैं उत्साहित हूं जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय गोल्फर शुभंकर ने मेक्सिको में बढ़त कायम रखी