रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Chandimal Sri Lanka team
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (16:23 IST)

चांदीमल ने किया इन्हेलर का इस्तेमाल

चांदीमल ने किया इन्हेलर का इस्तेमाल - Dinesh Chandimal Sri Lanka team
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदूषण से परेशान श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार सुबह के सत्र में इन्हेलर का इस्तेमाल करते दिखे।
 
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में प्रदूषण को लेकर 3-4 बार खेल रुकवाया था और उसके 7-8 खिलाड़ी मैदान पर मॉस्क पहनकर उतरे थे। श्रीलंकाई टीम के  कोच निक पोथास ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा था कि उनके तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल उल्टियां कर रहे थे और टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम नहीं उठा सकता है।
 
मैच के तीसरे दिन सुबह के सत्र में 52वें ओवर में चांदीमल को कुछ परेशानी महसूस हुई। उसके बाद मैदान पर उनके लिए इन्हेलर ले जाया गया। ड्रेसिंग रूम में भी तमाम श्रीलंकाई खिलाड़ी लगातार मॉस्क पहनकर बैठे रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईएसएल में मुंबई के बलवंत ने केरल से छीनी जीत