गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Decision on playing BBL after seeing international calendar: David Warner
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (16:09 IST)

BBL खेलने पर फैसला अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर : डेविड वॉर्नर

BBL खेलने पर फैसला अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर : डेविड वॉर्नर - Decision on playing BBL after seeing international calendar: David Warner
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि बिग बैश लीग में खेलने को लेकर फैसला वह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर लेंगे क्योंकि अलग अलग प्रारूपों में लगातार एक साथ खेलकर वह दिमाग को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते।
 
 वॉर्नर ने कहा कि 2013-14 में टेस्ट क्रिकेट के बीच लगातार टी20 टूर्नामेंट खेलने का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मेरे सारे फैसले इस बात पर निर्भर करेंगे कि मैं इस सत्र में कितना खेल रहा हूं या यात्रा कर रहा हूं।’ वॉर्नर ने कहा, ‘यहां बैठकर कहना कि हां मैं खेलूंगा, बहुत आसान है। 
 
लेकिन मुझे देखना होगा कि साल के आखिर में क्या स्थिति रहती है। यह कार्यक्रम पर निर्भर होगा।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जनवरी में बीबीएल के लिए एक विंडो निकालने पर विचार कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कई व्यावहारिक कारणों से आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हूं : पैट कमिंस