सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. DDCA elections, DDCA, former cricketer Madan Lal
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जून 2018 (09:10 IST)

डीडीसीए चुनाव : मदनलाल को 1983 विश्व कप नायकों का समर्थन

DDCA elections
नई दिल्ली। वर्ष 1983 विश्व कप के नायक कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ और के. कांत दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे अपने साथी मदनलाल का समर्थन कर रहे हैं।


कपिल ने टि्वटर पर अपने वीडियो संदेश में कहा, मैं आपको नई पारी के लिए शुभकामना देना चाहता हूं। आप मेरे भाई हो, आप मेरे आदर्श हो। मैं आपको खेलते देखते हुए बड़ा हुआ। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज कांत ने कहा कि सफल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर लाल इस पद के योग्य हैं।

कांत ने कहा, आप जैसे लोग, जो भारत के लिए काफी खेल चुके हैं और जो ईमानदार हैं, उन्हें चुनावों में खड़ा होना चाहिए। भगवान की कृपा से आप इस चुनाव में जीत हासिल करोगे।
लाल ने 39 टेस्ट और 67 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 30 जून को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा उनके सामने हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
मेक्सिको के फुटबॉल फैंस के जश्न से देश में आया भूकंप!