सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner Steve Smith Cameron Bancroft
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (11:31 IST)

स्मिथ और वॉर्नर के लिए राहतभरी खबर

स्मिथ और वॉर्नर के लिए राहतभरी खबर - David Warner Steve Smith Cameron Bancroft
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और इसमें कटौती की जानी चाहिए। स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।

सभी खिलाड़ियों ने जज्बाती प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांग ली है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ग्रेग डायेर ने कहा कि कई बार इंसाफ त्रुटिपूर्ण भी होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध बहुत कड़ा है और ज्यादा भी। इन क्रिकेटरों के दुखी चेहरों ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है। यह दु:ख किसी सजा से कम नहीं है।

मुझे लगता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के साथ रोया है। मैं तो रोया हूं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जल्दी वापसी करनी चाहिए क्योंकि विश्व कप 2019 और एशेज 2019 ज्यादा दूर नहीं है।
ये भी पढ़ें
हो सकती है स्मिथ, वॉर्नर की आईपीएल में वापसी, एसीए कर रहा है कोशिश