शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, fine
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 मार्च 2018 (18:50 IST)

डेविड वॉर्नर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना

डेविड वॉर्नर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना - David Warner, fine
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल दो का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और इसके साथ ही उनके खाते में तीन ‘डिमैरिट प्वाइंट’ जोड़ दिए गए हैं।


आईसीसी के आज जारी बयान के अनुसार वॉर्नर  को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 22.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो कि ‘अपने आचरण से खेल को बदनाम’ करने से जुड़ा है।

ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक रविवार को चाय के विश्राम के दौरान ड्रेसिंग रूम के करीब आपस में भिड़ गए थे जो कि सीसीटीवी कैमरे में आ गया था। आईसीसी ने कहा, इसके साथ ही वॉर्नर के अनुशासनात्मक रिकार्ड में तीन ‘डिमैरिट प्वाइंट’ भी जोड़ दिए गए हैं।

इससे हालांकि उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर असर नहीं पड़ेगा जो पोर्ट एलिजाबेथ में नौ मार्च से खेला जाएगा क्योंकि वॉर्नर  का सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के लागू होने के बाद यह पहला अपराध है। लेवल दो का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी की 50 से 100 प्रतिशत तक मैच फीस काट दी जाती है तो उसे दो निलंबन अंक मिलते हैं जो तीन या चार ‘डिमैरिट प्वाइंट’ के बराबर होते हैं।

बयान के अनुसार, वॉर्नर ने अपना अपराध माना है और उन्होंने आईसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो के फैसले को भी स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है। वॉर्नर पर यह आरोप मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और सुंदरम रवि, तीसरे अंपायर क्रिस गाफनी और चौथे अंपायर अल्लाउद्दीन पालेकर ने लगाए थे।

वॉर्नर के साथ डिकाक की भी इस मामले में रिपोर्ट की गई है लेकिन उन्होंने अब तक लेवल एक आरोप का जवाब नहीं दिया है जो कि ‘अपने आचरण से खेल को बदनाम’ करने से जुड़ा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पूर्व भारतीय हॉकी कोच ओल्टमैंस पाकिस्तान के कोच बने