मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. warn on warner issue
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (14:53 IST)

वार्नर विवाद पर वार्न बोले, शिकायत करना बंद करो

वार्नर विवाद पर वार्न बोले, शिकायत करना बंद करो - warn on warner issue
सिडनी। आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने डरबन में पहले टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के बीच हुए छींटाकशी विवाद के बाद कहा कि खिलाड़ियों को छींटाकशी के बारे में शिकायत करना बंद कर देना चाहिए।
 
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रविवार को चाय ब्रेक के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाली संकरी सीढ़ियों पर वार्नर दक्षिण अफ्रीकी डि कॉक पर चिल्ला रहे थे। उप कप्तान वार्नर को उनके साथी खिलाड़ी शांत कर रहे थे जो रिपोर्टों के अनुसार अपनी पत्नी कैंडिस पर की गयी टिप्पणी पर आपा खो बेठे थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने इस बहस को बढ़ाने के लिए उन्हें दोषी ठहराया। अब इस पर फैसला मैच रैफरी जेफ क्रो लेंगे।
 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, 'इस घटना के बारे में दोनों टीमों के मैनेजर और मैच रैफरी ने बीती रात चर्चा की तथा यह अब इस फैसला मैदानी अंपायर और मैच रैफरी को करना है। मैच रैफरी ने दोनों टीमों को खेल भावना की बात बताई जिसके अंतर्गत खेल खेलना चाहिए।'
 
हालांकि इस विवाद पर राय बंटी हुई है, जिसमें वार्न का कहना है कि खिलाड़ियों को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें साथ मिलकर एक बीयर लेनी (पीनी) चाहिए और निपटारा करना चाहिए।
 
वार्न ने ट्वीट किया, 'बात करना, मजाक करना और छींटाकशी हमेशा ही दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच किसी भी सीरीज का हिस्सा रहा है। दोनों टीमें हमेशा ही इससे निपट लेती हैं।' 
 
उन्होंने कहा, 'इसके लिए सबसे अहम चीज सम्मान है और उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों की ओर से किसी के लिये भी किसी खिलाड़ी ने कोई व्यक्तिगत बात नहीं की। एक साथ बीयर लो और फिर काम पर लग जाओ, इसके बारे में शिकायत करना बंद करो।' 
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि वार्नर की छवि एक छींटाकशी करने वाले खिलाड़ी की रही है और यह सिर्फ समय की बात थी क्योंकि इसमें एक दूसरे का अपमान किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आपातकाल के बावजूद श्रीलंका में होंगे मैच: खन्ना