शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dale Steyn Australia
Written By
Last Modified: केपटाउन , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (23:44 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में लौट सकते हैं डेल स्टेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में लौट सकते हैं डेल स्टेन - Dale Steyn Australia
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 से 26 मार्च तक होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से मैदान में वापसी कर सकते हैं। 34 साल के स्टेन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने से महज तीन विकेट दूर हैं। 
 
उन्होंने एक स्थानीय रेडियो से कहा कि मैं तीसरे टेस्ट में वापसी करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं भी अब मैदान पर क्रिकेट और अन्य चीजों को घटित होते देखना चाहता हूं। स्टेन ने इस वर्ष जनवरी में न्यूलैंड्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी की थी जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था लेकिन फिर एड़ी की चोट के कारण वे मैदान से बाहर हो गए थे। (वार्ता)