• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Match, Test Cricket, Bilal Asif
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (21:21 IST)

ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ के 'छक्के' ने ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाए

ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ के 'छक्के' ने ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाए - Cricket Match, Test Cricket, Bilal Asif
दुबई। ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ ने अपने पदार्पण टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए 36 रन पर 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को 202 रन पर ढेर कर पाकिस्तान को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
 
पाकिस्तान ने पहली पारी में 482 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने 3 दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 325 रन की हो गई है। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पहली पारी के शतकधारी ओपनर मोहम्मद (17), नाईट वॉचमैन बिलाल आसिफ (0) और अजहर अली (4) को गंवाया। जान हॉलैंड ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया। 
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 30 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 83.3 ओवर में 202 रन पर समाप्त हुई। उस्मान ख्वाजा (85) और आरोन फिंच (62) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की लेकिन बिलाल की घातक गेंदबाजी के चलते उसने अपने दसों विकेट मात्र 60 रन जोड़कर गंवा दिए। 
 
ख्वाजा ने 175 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए जबकि फिंच ने 161 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। मिशेल मार्श (12) और पीटर सिडल (10) दहाई की संख्या में पहुंचने वाले दो अन्य बल्लेबाज रहे। बिलाल के 6 विकेट के अलावा मोहम्मद अब्बास ने 29 रन पर 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान ने सेना को हराकर दिया झटका