गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle, T-20 Cricket Record, BPL Final
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (21:24 IST)

टी-20 के बॉस क्रिस गेल ने खुद को बताया महान

टी-20 के बॉस क्रिस गेल ने खुद को बताया महान - Chris Gayle, T-20 Cricket Record, BPL Final
मीरपुर। क्रिकेट की दुनिया में टी-20 के बॉस माने जाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी तारीफ करते हुए खुद को महान बल्लेबाज़ बताया है। 38 वर्षीय गेल ने बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के फाइनल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
 
उन्होंने मीरपुर के शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 69 गेंदों पर नाबाद 146 रन की विस्फोटक पारी में 18 छक्के उड़ाए जो टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। 
        
टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर ही था जो उन्होंने 2013 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में अपनी रिकॉर्ड 175 रन की पारी के दौरान सर्वाधिक 17 छक्के लगाए थे।  
        
गेल ने मैच के बाद कहा, मैं हमेशा महान हूं। यह एक बड़ा नाम है। फाइनल में दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में शतक बनाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। टीम के खिताब जीतने से मैं काफी खुश हूं। 
        
गेल का बीपीएल में यह पांचवां और ओवरऑल 20वां टी-20 शतक था और अपनी इस पारी को टी-20 प्रारुप का अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है। उन्होंने कहा, टी-20 में यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। जब हम यहां पहुंचे थे तो हर कोई हमें देखने के लिए काफी उत्साहित थे। टूर्नामेंट में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ होगा, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।   
        
गेल ने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ गेंदबाज सुनील नारायण की तारीफ करते हुए कहा, वह एक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ आप आसानी से रन नहीं बना सकते। वे प्रमुख गेंदबाज हैं, लेकिन विकेट अच्छी थी और आप खुलकर खेल सकते थे। गेल ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के साथ रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी जो लीग की अब तक सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2017 : दलीय स्थिति