गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , रविवार, 31 दिसंबर 2017 (12:59 IST)

न्यूजीलैंड के क्लीनस्वीप के बीच गेल बन सकते हैं रुकावट

न्यूजीलैंड के क्लीनस्वीप के बीच गेल बन सकते हैं रुकावट - Chris Gayle
वेलिंगटन। टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 में भी क्लीनस्वीप पर नजरें टिकाए बैठे न्यूजीलैंड को सोमवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले क्रिस गेल की फॉर्म में वापसी का डर सता रहा है।
 
मेजबान टीम पहले ही दोनों टेस्ट और तीनों वनडे के अलावा पहले टी-20 मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि सोमवार को माउंट मोनगानुइ में टी-20 श्रृंखला जीतना शानदार होगा लेकिन गेल को लेकर वे कुछ परेशान भी हैं।
 
विंडीज के करिश्माई बल्लेबाज गेल दिसंबर की शुरुआत में शानदार फॉर्म में थे और बांग्लादेश लीग में उन्होंने 69 गेंदों में रिकॉर्ड 18 छक्कों की मदद से नाबाद 146 रन की पारी खेली। लेकिन न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर वे नाकाम रहे हैं और 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22 और 4 रन की पारी खेलने के अलावा पहले टी-20 में भी 12 ही रन बना पाए।
 
विलियम्सन ने कहा कि वे शानदार खिलाड़ी हैं, संभवत: टी-20 में उनका (गेल का) रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ है और वे किसी भी समय मैच को आपसे दूर ले जा सकते हैं। अगर वे 10 ओवर के आसपास आपके खिलाफ टिक जाते हैं तो वे मैच का नक्शा बदल सकते हैं और वे ऐसा ही करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें पता है कि विंडीज की टीम इस प्रारूप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और हमें पता है कि वे कभी भी मैच को पलट सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने विंडीज के खिलाफ मौजूदा दौरे पर सभी 6 मैच जीते हैं और वह इसी क्रम को आगे बढ़ाना चाहती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आनंद ने विश्व ब्लिट्ज चैंपियनिशप में जीता कांस्य पदक