गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Change in format and past performance will boost confidence of Virat and Rohit says Sanjay Bangar
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)

प्रारूप में बदलाव और बीते प्रदर्शन से विराट और रोहित का आत्मविश्वास बढ़ेगा: बांगड़

प्रारूप में बदलाव और बीते प्रदर्शन से विराट और रोहित का आत्मविश्वास बढ़ेगा: बांगड़ - Change in format and past performance will boost confidence of Virat and Rohit says Sanjay Bangar
Sanjay Bangar on Virat Kohli and Rohit Sharma : भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बुधवार को स्वीकार किया कि प्रारूप में बदलाव और वनडे में पिछला प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी का मनोबल बढ़ाएगा। हाल के दिनों में दोनों फॉर्म हासिल करने में संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।
 
बांगड़ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विराट और रोहित दोनों ही सफेद गेंद के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में जाने जाएंगे। अगर आप सूची बनाएं तो उनके नाम इसमें होंगे। प्रारूप में बदलाव और इस प्रारूप में पिछले प्रदर्शन से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।’’


 
इस पूर्व क्रिकेटर ने, ‘‘रोहित शीर्ष क्रम में कैसे खेलेंगे, यह दिलचस्प होगा क्योंकि हाल में उन्होंने कुछ कम स्कोर बनाए हैं।’’
 
दोनों अनुभवी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में वापसी में भी असफल रहे और दोनों इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने के लिए बेताब होंगे। (भाषा)