• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chandika Hathurusingha suspended
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (01:02 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले श्रीलंका के कोच हथुरुसिंघा निलंबित

Chandika Hathurusingha। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले श्रीलंका के कोच हथुरुसिंघा निलंबित - Chandika Hathurusingha suspended
कोलंबो। श्रीलंका के क्रिकेट अधिकारियों ने मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अस्थाई विकल्प नियुक्त किया है।
 
क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि हथुरुसिंघा की स्थिति पर अंतिम फैसला किए जाने तक श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज रुमेश रत्नायके को अंतरिम कोच बनाया गया है।
 
सिल्वा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, हथुरुसिंघा इस (न्यूजीलैंड के खिलाफ) श्रृंखला से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि यह कानूनी मुद्दा बन सकता है।
 
खेल मंत्री हारिन फर्नांडो ने इस महीने कहा था कि हथुरुसिंघा केा 14 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रीलंका की घरेलू टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत तक पद छोड़ने और नए कोच के लिए जगह बनाने का समय दिया जाएगा।
 
विश्व कप में लचर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के छठे स्थान पर रहने के बाद हथुरुसिंघा और उनके सहायकों को बाहर किए जाने की उम्मीद थी।
ये भी पढ़ें
पीसीबी ने की कोच मिकी आर्थर की छुट्टी, विश्‍व कप की हार से गिरी गाज