मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chamara Silva Sri Lanka Cricket
Written By
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (22:59 IST)

दुर्व्यवहार के चलते सिल्वा पर दो साल का बैन

Chamara Silva
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपने पूर्व बल्लेबाज चामरा सिल्वा को एक घरेलू मैच के दौरान दुर्व्यवहार और खेल भावना का उल्लंघन करने के चलते सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। 
              
एसएलसी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू टूर्नामेंट में पनाडुरा क्रिकेट क्लब और कालुतारा फिजिकल कल्चर क्लब के बीच हुए टियर बी प्रथम श्रेणी मैच के दौरान फिक्सिंग की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की गई है। मैच में सिल्वा पनाडुरा क्रिकेट क्लब की कप्तानी कर रहे थे। 
               
एसएलसी ने एक बयान में कहा, 'दोनों टीमों को दुर्व्यवहार और खेल भावना का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।' बोर्ड ने सिल्वा और कालुतारा क्लब के कप्तान मनोज देशप्रिय पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया है जबकि टीम के बाकी अन्य खिलाड़ियों और कोचों पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया है। 
              
इसके अलावा दोनों टीमों के बीच हुए मैच को अमान्य करार दिया गया है और दोनों क्लबों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जयपुर ने दबंग दिल्ली को 36-25 से हराया