रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Muttiah Muralitharan, Zimbabwe-Sri Lanka Test
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (23:34 IST)

श्रीलंका के खराब प्रदर्शन से मुरलीधरन दुखी

श्रीलंका के खराब प्रदर्शन से मुरलीधरन दुखी - Muttiah Muralitharan, Zimbabwe-Sri Lanka Test
कोलकाता। मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की हाल के समय में खराब प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन और अस्थिर संयोजन को दोषी ठहराया। मुरलीधरन यहां एक कार्यक्रम के लिए मौजूद थे। 
 
श्रीलंका को अपने इतिहास में पहली बार अपनी सरजमीं पर कमजोर जिम्बाब्‍वे से वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे की टीम ने आठ साल में पहली विदेशी जीत दर्ज की। मुरलीधरन यहां एक कार्यक्रम के लिए मौजूद थे। उन्होंने कहा, हम पहली बार श्रीलंका में जिम्बाब्वे से सीरीज हार गए, इसका मतलब है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, हमारे पास प्रतिभा है लेकिन इस समय काफी सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे। काफी सारे खिलाड़ी खेल रहे हैं और हर बार टीम बदल जाती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने की महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात