गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Captain Ricky Ponting, Australian Player
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (17:27 IST)

पूर्व कप्तान पोंटिंग विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच बने

Captain Ricky Ponting
सिडनी। पूर्व राष्ट्रीय कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है जो बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे। 

 
 
पांच विश्व कप खेलकर तीन जीत चुके पोंटिंग की नियुक्ति गेंदबाजी कोच डेविड साकेर के इस्तीफे के एक दिन बाद हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पोंटिंग वनडे बल्लेबाजों पर काम करेंगे जबकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक एशेज की तैयारी में व्यस्त हैं। 
 
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘वह बल्लेबाजों ही नहीं बल्कि पूरी टीम के मार्गदर्शन है। हम मिलकर विश्व कप जीतने के लिए प्रयास करेंगे। उनकी खेल की समझ कमाल की है और उन्हें पता है कि इस स्तर पर कैसा प्रदर्शन करना है।’
 
ये भी पढ़ें
ब्राजील के फुटबॉल इतिहास का काला दिन, फुटबॉल क्लब में लगी आग में 10 लोगों की मौत