शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting
Written By
Last Updated : रविवार, 6 जनवरी 2019 (19:39 IST)

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की रिव्यू न लेने को लेकर की आलोचना

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की रिव्यू न लेने को लेकर की आलोचना - Ricky Ponting
सिडनी। नाथन लियोन के यहां रविवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन अपने पगबाधा आउट होने के फैसले की समीक्षा नहीं करने का निर्णय लिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा टीम की आलोचना की।
 
 
लियोन को कुलदीप यादव की गेंद के पैड पर लगने के बाद पगबाधा करार दिया गया। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मिशेल स्टार्क से पूछा कि उन्हें अंपायर के फैसले की समीक्षा लेने का विकल्प लेना चाहिए या नहीं, लेकिन दोनों ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया जबकि उस समय पारी के 2 रिव्यू बचे हुए थे और केवल 2 ही विकेट रह गए थे।
 
चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 300 रनों के स्कोर पर सिमट गई जिससे भारत ने फॉलोऑन देने का फैसला किया। भारत ने 7 विकेट पर 622 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। पोंटिंग ने चैनल-7 पर कहा कि वो आउट होना काफी कुछ बताता है, इससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की मानसिक स्थिति अभी कैसी है? कहीं भी कोई भी निराशा नहीं दिखती। उन्होंने इस पहलू के बारे में क्यों नहीं सोचा? उनके पास तब भी 2 रिव्यू बचे थे।
 
पोंटिंग ने स्टार्क भी आलोचना की, जो दूसरे छोर पर थे और उन्होंने इसमें कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि सीधे इंकार कर देने से मिशेल स्टार्क का मतलब था कि यह फैसला लेना मुझ पर नहीं निर्भर नहीं करता, तुम्हें फैसला करना है। दुर्भाग्य से जब आप क्रीज पर होते हो तो यह भागीदारी होती है। आप अपने साथी खिलाड़ी को बचाने के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर सकते हो। लेकिन वहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
 
रिप्ले में लगता है कि गेंद शायद ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर निकली थी और अगर उन्होंने डीआरएस लिया होता तो लियोन को 'नॉट आउट' करार किया जा सकता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युवराज सिंह को विश्व कप के लिए टीम में वापसी की उम्मीद