शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brian Vettori Zimbabwe bowler
Written By
Last Modified: हरारे , सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (15:34 IST)

जिम्बाब्वे टीम में ब्रायन वेट्टोरी की वापसी

जिम्बाब्वे टीम में ब्रायन वेट्टोरी की वापसी - Brian Vettori Zimbabwe bowler
हरारे। तेज़ गेंदबाज़ ब्रायन वेट्टोरी को 12 महीने का निलंबन समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे की टीम में बुलाया गया है। वेट्टोरी पर दिसंबर 2016 में संदिग्ध गेंदबाजी के कारण 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था और अब वापस उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति मिल गई है।

उनके गेंदबाजी एक्शन को दो वर्षों में दो बार अवैध पाए जाने के बाद एक वर्ष के निलंबन की सजा मिली थी। गत सप्ताह उन्होंने केन्या के खिलाफ जिम्बाब्वे ए टीम से वापसी की है। जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रीमर ने तेज़ गेंदबाज की वापसी पर खुशी जताते हुये कहा कि मैं ब्रायन की ताकत से वाकिफ हूं और उनकी वापसी से खुश हूं। वह बहुत प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच नौ से 19 फरवरी तक पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है। वेट्टोरी के अलावा जिम्बाब्वे की टीम में बल्लेबाज़ रेयान बर्ल की भी वापसी हुई है, जिन्होंने जुलाई 2017 में अपना आखिरी वनडे खेला था।

बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा रहे क्रिस्टोफर मोफू, रेयान मरे और ब्रैंडन मावूता को बाहर रखा गया है। वनडे सीरीज़ से पहले पांच और छह फरवरी को दो ट्वंटी 20 भी खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे मार्च में विश्वकप क्वालीफायर की मेजबानी भी करेगा, जिससे पहले यह सीरीज अहम होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फोर्ब्स इंडिया की अंडर-30 सूची में चार खिलाड़ी भी शामिल