शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Merchant Trophy, date
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (21:15 IST)

बीसीसीआई ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी की तारीखों में बदलाव किया

बीसीसीआई ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी की तारीखों में बदलाव किया - BCCI, Merchant Trophy, date
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुरुवार को पुरुष अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी की तारीखों में बदलाव किया जिससे कि कुछ राज्य संघों को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक समय मिल सके।
 
 
अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी की शुरुआत तीन अक्तूबर से होनी थी लेकिन मुंबई, केरल और त्रिपुरा जैसे राज्य संघों ने बीसीसीआई से कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह किया क्योंकि उन्हें अपने आयोजन स्थल तैयार करने के लिए अधिक समय की जरूरत थी। 
 
बीसीसीआई ने उनका आग्रह स्वीकार करते हुए तारीखों में संशोधन किया। 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने विज्ञप्ति में कहा, बीसीसीआई ने अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी की तारीखों में बदलाव किया है। कई संघों ने अपने स्थलों की तैयारी के लिए कम समय के कारण बोर्ड से टूर्नामेंट की तारीखें आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। 
 
उन्होंने कहा, इसे ध्यान में रखते हुए पुरुष अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी जो शुरू में तीन अक्तूबर 2018 से खेली जानी थी वह अब 21 अक्तूबर से दो दिसंबर 2018 तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट के लिए नाकआउट की शुरुआत आठ दिसंबर से होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इन्द्रदेवता के प्रकोप से क्रिकेटप्रेमी निराश, लॉर्ड्‍स पर दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा