• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian player Glenn Maxwell
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (17:33 IST)

मिलियन डॉलर बेबी मैक्सवेल मानसिक बीमारी से उबरने के लिए क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

मिलियन डॉलर बेबी मैक्सवेल मानसिक बीमारी से उबरने के लिए क्रिकेट से लेंगे ब्रेक - Australian player Glenn Maxwell
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग में एक समय मिलियन डॉलर बेबी के नाम से मशहूर हुए ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके उबरने के लिए उन्होंने कुछ समय क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया है। 
 
मैक्सवेल मानसिक रूप से अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी ट्वंटी 20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कोच जस्टिन लेंगर को उन्होंने इस बारे में सूचित किया है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा लिया है जहां उन्होंने एडिलेड में 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे लेकिन ब्रिसबेन में दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 
 
लेंगर ने बताया कि मैक्सवेल फिलहाल खेल का उतना मजा नहीं ले पा रहे हैं और शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने खेलने में काफी संघर्ष किया। लेंगर ने कहा, जब आप लोगों के साथ रिश्ता कायम कर लेते हैं तो आपको उनके बारे में पता चल जाता है कि वह ठीक नहीं हैं। एडिलेड गेम से पहले ही मैक्सवेल ने मुझे बता दिया था कि उन्हें बात करने की जरूरत है। 
 
उन्होंने कहा, मैक्सवेल ने एडिलेड में काफी बढ़िया पारी खेली थी लेकिन मुझे पता है कि उन्हें खेल में मजा नहीं आया। हम मेलबोर्न में उनकी फिर से समीक्षा करेंगे और जांचेंगे कि वह अभी किस हद तक ठीक हैं और दोबारा कब खेल पाने में सक्षम हैं। उनका स्वस्थ रहना हमारे लिए काफी जरूरी है। 
 
टीम के मनोचिकित्सक माइकल लाएड ने कहा, मैक्सवेल वर्तमान में मानसिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस कारण से वह खेल से कुछ समय दूर रहना चाहते हैं। ग्लेन के साथ पूरा सपोर्ट स्टाफ काम कर रहा है और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
इस बीच डी आर्की शॉर्ट को मैक्सवेल की जगह टीम में विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है और शुक्रवार से टीम का हिस्सा बन जाएंगे जो एमसीजी में श्रीलंका से अपना आखिरी टी-20 खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद सिडनी में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए उतरेगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, 73 यात्रियों की मौत