डेविड वॉर्नर का एक और विस्फोट, ऑस्ट्रेलिया की 3-0 से 'क्लीन स्वीप'
मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 57) की एक और विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। वॉर्नर ने 50 गेंदों पर नाबाद 57 रन में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वॉर्नर लगातार तीसरे मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। उन्हें साथ ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का भी पुरस्कार दिया गया।
वॉर्नर ने सीरीज में शतक और 2 अर्द्धशतक बनाए। कप्तान आरोन फिंच ने 25 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए जबकि स्टीवन स्मिथ ने 13 और एश्टन एगर ने 15 गेंदों में 2 छक्कों के सहारे नाबाद 22 रन का योगदान दिया।
इससे पहले श्रीलंका की पारी में विकेटकीपर कुशल परेरा ने 45 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के सहारे सर्वाधिक 57 रन बनाए। आविष्का फर्नांडो ने 20 और भानुका राजपक्षे ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क, केन रिचर्ड्सन और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।