• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After 3 years Steve Smith David Warner Australia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (20:32 IST)

3 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वंटी 20 सीरीज में अपने घर पर खेलेंगे स्मिथ-वॉर्नर

3 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वंटी 20 सीरीज में अपने घर पर खेलेंगे स्मिथ-वॉर्नर - After 3 years Steve Smith David Warner Australia
एडिलेड। बहुचर्चित ‘बॉल टेम्परिंग’ प्रकरण में 12 महीने की सज़ा काट चुके बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वंटी 20 सीरीज में जब खेलने उतरेंगे तो यह उनका लगभग 3 वर्ष के लंबे अंतराल बाद जाकर अपनी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी होगा। 
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद पूर्व कप्तान स्मिथ और उपकप्तान वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निलंबित कर दिया था। दोनों को टीम के नेतृत्व से हाथ धोना पड़ा था। निलंबन समाप्ति के बाद दोनों राष्ट्रीय टीम में वापसी कर चुके हैं। 
 
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाला पहला टी-20 स्मिथ के लिये बैन समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच होगा जबकि वॉर्नर के लिए यह घरेलू मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। स्मिथ ने इसके लिए एडिलेड ओवल में नेट अभ्यास किया। 
 
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 3 वर्षों बाद खेलने पर खुशी जताते हुए कहा, मैंने आखिरी बार टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ यहां खेला था जब विराट कोहली ने हमसे मैच छिन लिया था। एडिलेड ओवल में दोबारा अपनी टीम के लिए उतरना बहुत खुशी का पल होगा। 
 
उन्होंने कहा, मैं लंबे समय बाद खेलने को लेकर उत्साहित हूं और मुझमें कोई हिचकिचाहट नहीं है। मैं नेट पर अभ्यास कर रहा हूं और गेंद को अच्छे से खेल पा रहा हूं। इसलिए मैं आगामी सत्र को लेकर बहुत खुश हूं। 
 
वहीं पूर्व उपकप्तान वॉर्नर ने कहा, मेरा पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा है और बाकी लोग क्या कह रहे हैं मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा। नकारात्मक विचार बहुत बुरे होते हैं इसलिए मैं सकारात्मक रहकर खेलूंगा।
ये भी पढ़ें
यह नतीजे भी मोदी के लिए किसी झटके से कम नहीं