शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arjun Tendulkar, Mumbai, Under-19 Cricket Team
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (00:19 IST)

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन मुंबई की अंडर-19 टीम में शामिल

Arjun Tendulkar
मुंबई। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को छठे अखिल भारतीय जेवाई लेले आमंत्रण एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए मुंबई अंडर-19 टीम में चुना गया है। यह टूर्नामेंट 16 सितंबर से वड़ोदरा में होगा।
 
 
मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव उन्मेष खानविलकर ने कहा कि टीम की अगुवाई सुवेद पारकर करेंगे। अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से पदार्पण किया था।
 
अर्जुन इस वक्त लंदन में हैं और हाल ही में समाप्त हुई भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मैदान पर देखा गया था। टेस्ट मैच से पूर्व वे भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी का नेट अभ्यास करवाया करते थे। अकसर उन्हें टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री से भी गेंदबाजी के गुर सीखते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें
पांचवां टेस्ट : ओवल में इंग्लैंड को मिली 3 खास उपलब्धियां, शतक, मैच और सीरीज