• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anshul Kamboj in Indian team as cover for Arshdeep and Akash Deep, Nitish's playing also doubtful
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 21 जुलाई 2025 (11:01 IST)

आकाश दीप, अर्शदीप के कवर के तौर पर इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, नीतिश हुए बाहर

IND VS ENG
इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिये फिट होने की कोशिशों में जुटे आकाश दीप (Akash Deep) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था जबकि अर्शदीप इस श्रृंखला में अभी तक नहीं खेल सके हैं।
 
सूत्रों के अनुसार भारतीय आल राउंडर नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का भी चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है क्योंकि उन्हें रविवार को जिम सत्र के दौरान घुटने में चोट लग गई।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘नीतिश को आज जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई। ’’

रेड्डी दूसरे और तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश का हिस्सा थे।
 
आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने कम्बोज को बुलाया।
 
अर्शदीप को नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट बचाते समय बायें हाथ में चोट लगी थी।
 
सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा था ,‘‘ हम मैनचेस्टर टेस्ट पास आने पर टीम संयोजन के बारे में फैसला लेंगे, खासकर अर्शदीप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए।’’
 
उन्होंने कहा था ,‘‘ उसे कट लगा है लेकिन देखना है कि यह कितना गहरा है। मेडिकल टीम उसे डॉक्टर के पास ले गई है और देखना है कि उसे टांके आते हैं या नहीं।’’
 
कम्बोज ने टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में चार पारियों में पांच विकेट लिये।
 
उन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ लाहली में रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के लिये एक पारी के दस विकेट चटकाये थे। वह बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी (1956 . 57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम ( 1985 . 86) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे।
 
उन्होंने पिछले सत्र में छह रणजी मैचों में 34 विकेट लिये थे।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
जडेजा की विनम्रता और कड़ी मेहनत: कोहली-रोहित के बाद भारतीय टीम के अनमोल खजाने की भूमिका