• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ankit Chatterjee became the youngest Ranji player of Bengal by surpassing Ganguly
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (18:07 IST)

गांगुली को पछाड़कर अंकित चटर्जी बंगाल के सबसे कम उम्र के रणजी खिलाड़ी बने

बनगांव हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है

गांगुली को पछाड़कर अंकित चटर्जी बंगाल के सबसे कम उम्र के रणजी खिलाड़ी बने - Ankit Chatterjee became the youngest Ranji player of Bengal by surpassing Ganguly
Who is Ankit Chatterjee : अंकित चटर्जी (Ankit Chatterjee) ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अपने डेब्यू मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला तो इससे पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की यादें ताजा हो गईं क्योंकि यह किशोर वामहस्त बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान को पछाड़कर इस राज्य के लिए रणजी खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया।
 
अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में रणजी पदार्पण किया जबकि गांगुली ने 17 साल की उम्र में बंगाल के लिए अपना पहला मैच 1989-90 में खेला था। यह मैच रणजी ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी थी।
 
बनगांव (Bangaon) हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है।

वह कोलकाता मैदान पहुंचने के लिए वह पिछले तीन साल से लगभग हर रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ रहे हैं और 4:25 बजे की बोंगांव-सियालदह लोकल ट्रेन से दो घंटे की यात्रा के बाद आधे घंटे पैदल चलकर कोलकाता मैदान पहुंचते थे। उनकी दिनचर्या रात के 9 या 10 बजे खत्म होती है।
 
 अंकित को मैच से दो दिन पहले अपने पदार्पण के बारे में पता चला जब स्थापित सलामी बल्लेबाज और भारत ए क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मुकाबले से बाहर हो गए।


 
अंकित ने हालांकि घबराने की जगह इस मौके को धैर्य के साथ स्वीकार किया जो उनके बचपन के कोच डोलोन गोल्डर के अनुसार उनका ‘ट्रेडमार्क’ गुण रहा है।

अंकित ने कल्याणी में मैच के बाद अपने ‘सिग्नेचर शॉट’ (Cover Drive) के बारे में कहा, ‘‘यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था और कल रात मुझे अच्छी नींद भी आई। मैं आक्रामक होने के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन गेंद उस शॉट के लायक थी, इसलिए मैंने ऐसा किया।’’
 
दिन का खेल खत्म होते समय बंगाल का स्कोर 10 रन पर एक विकेट था और अंकित पांच रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। (भाषा) 

ये भी पढ़ें
IND vs ENG : क्या शमी होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? कैसी होगी चेन्नई की पिच? जानें सभी कुछ