शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ahmed Shehzad, Ban extended
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (17:33 IST)

शहजाद की वापसी टली, पीसीबी ने 6 हफ्ते का प्रतिबंध बढ़ाया

शहजाद की वापसी टली, पीसीबी ने 6  हफ्ते का प्रतिबंध बढ़ाया - Ahmed Shehzad, Ban extended
कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद की अगले हफ्ते वापसी करने की उम्मीद टूट गई क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड ने डोप टेस्ट में विफल होने के लिए 4 महीने के उनके प्रतिबंध में छह हफ्ते का समय और जोड़ दिया है। 
 
 
डोपिंग रोधी धारा के अंतर्गत 4 महीने का उनका प्रतिबंध 10 नवंबर को समाप्त होना था, जिससे शहजाद कायदे आजम ट्रॉफी के सुपर आठ चरण में खेलकर अपना क्रिकेट करियर शुरू कर सकते थे लेकिन वह तब मुश्किल में आ गए, जब उन्होंने इस प्रतिबंध के दौरान अपने मुस्लिम जिमखाना के लाहौर क्लब के लिए 9 मैत्री मैच खेले। 
 
पीसीबी ने शुक्रवार को कहा कि शहजाद ने हालांकि डोपिंग रोधी प्रतिबंध के उल्लघंन के लिए माफी मांग ली है लेकिन पेशेवर क्रिकेटर के लिए कोई बहाना नहीं होता क्योंकि वह नियम और दिशानिर्देशों से वाकिफ होता है।
 
पीसीबी ने बयान में कहा कि अहमद शहजाद और अन्य क्रिकेटरों के लिए यह सबक होगा क्योंकि नियम और दिशानिर्देशों को मानना अनिवार्य होता है। अब अहमद शहजाद पर यह छह हफ्ते का प्रतिबंध 11 नवंबर 2018 से मान्य होगा।
ये भी पढ़ें
18 वर्ष बाद रणजी ट्रॉफी में लौटा बिहार केवल 2 दिन में हारा