शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Adelaide, Cricket Match, Test Cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (16:27 IST)

हाइप को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा-सभी बल्लेबाज मैच जिता सकते हैं

Adelaide
एडीलेड। किसी भी मेगास्टार की तरह विराट कोहली को भी पता है कि इस समय पूरे ऑस्ट्रेलिया का फोकस उन पर है लेकिन वह इस हाइप को तूल नहीं देते और उनका मानना है कि उनके बारे में क्या बोला और लिखा जा रहा है, इस पर उनका बस नहीं है।
 
 
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का शुरू ही से एक ही सवाल रहा है कि पिछले दौरे पर यहां 692 रन बनाने वाले कोहली के बल्ले पर अंकुश कैसे लगाया जाएगा। पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसे ज्यादा तूल नहीं देते। 
 
उन्होंने कहा, मैं इस हाइप को नहीं मानता। हमारे सभी बल्लेबाज अकेले दम पर कोई भी मैच जिता सकते हैं। मेरा 120 फीसदी यह मानना है और उन्हें भी खुद पर भरोसा है। बाहर लोग क्या सोचते हैं, वह हमारे नियंत्रण में नहीं है। मैं लोगों से यह नहीं कह सकता कि इस बारे में नहीं लिखे या बोले।

एडीलेड पर कोहली ने दो टेस्ट में तीन शतक जमाए हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, मुझे यह मैदान और यह शहर बहुत पसंद है। मुझे नहीं पता कि यह क्या जुड़ाव है लेकिन मुझे यहां आना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, हर क्रिकेटर का अपने देश के बाहर एक पसंदीदा मैदान होता है और मेरे लिए वह एडीलेड है। मैने यहां अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भैंस पर लिखा यूपी पुलिस और साध्वी पहुंच गई थाने