शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मई 2019 (17:55 IST)

एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग से हटने का फैसला किया

एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग से हटने का फैसला किया - AB de Villiers
मेलबोर्न। दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के अगले चरण से हटने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने शुरू में टूर्नामेंट के अंतिम चरण के दौरान खेलने की प्रतिबद्धता दी थी। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर खेलने के आधार पर इसे 14 लीग मैच की कर दिया है। ऐसी संभावना है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के अनुसार ज्यादातर बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के ज्यादातर हिस्से में उपलब्ध नहीं होंगे। 
 
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार डिविलियर्स अंतिम चरण में कुछ मैच खेलने के इच्छुक थे लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीबीएल उनकी भागीदारी को गिरती हुई टीवी रेटिंग को बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी बीबीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेलने में व्यस्त होंगे और फिर वे वनडे श्रृंखला के लिए भारत की यात्रा करेंगे। 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 59.70 प्रश मतदान, प. बंगाल में सबसे अधिक 80.13 प्रश वोटिंग