सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Big Bash League, Darren Lehmann
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2019 (18:03 IST)

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद लीमैन की कोचिंग में वापसी

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद लीमैन की कोचिंग में वापसी - Big Bash League, Darren Lehmann
सिडनी। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय पुरुष टीम की कप्तानी छोड़ने वाले डेरेन लीमैन ने कोचिंग में वापसी की है और गुरुवार को बिग बैश लीग की ब्रिसबेन हीट टीम ने उन्हें कोच नियुक्त किया। 
 
लीमैन ने हीट के साथ वापसी की है जिसने उनकी अगुआई में 2013 में बिग बैश खिताब जीता था। लीमैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बुरे समय के दौरान आप काफी कुछ सीखते हैं और मेरे लिए यह खेल का लुत्फ उठाना है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर इस खेल से प्यार करने लगा हूं इसलिए मैं काफी प्रतिभा वाले कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ फिर काम करने को लेकर बेताब हूं।’ 
 
लीमैन पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के कोच थे जब बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान रेगमाल से गेंद को घिसने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था। 
 
उस समय टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को सीधे दोषी ठहराया गया था और बेनक्राफ्ट के साथ इन दोनों पर भी लंबे प्रतिबंध लगे थे। लीमैन ने बाद में ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश सीनियर प्रबंधन के साथ पद छोड़ दिया था।