शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 10 take aways from Historic victory at Oval
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (22:14 IST)

50 साल बाद मिली ओवल के मैदान पर जीत, यह हैं इस टेस्ट की 10 बड़ी बातें

50 साल बाद मिली ओवल के मैदान पर जीत, यह हैं इस टेस्ट की 10 बड़ी बातें - 10 take aways from Historic victory at Oval
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

भारत ने कल इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने आज बिना कोई विकेट खोये 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी चायकाल के बाद 210 रन पर सिमट गयी। कल कोई विकेट नहीं लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दिन बेहतर खेल दिखाया और इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाले।

उमेश यादव ने 60 रन देकर तीन विकेट,जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 22 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 50 रन पर दो विकेट लिए।

यह जीत कई मायनों में खास है। पहला तो इस जीत के बाद से यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत अब यह सीरीज हारेगा नहीं। यह सीरीज या तो भारत जीतेगा या फिर यह ड्रा समाप्त होगी।दूसरा यह कि इस मैदान पर भारत को 50 सालों बाद जीत नसीब हुई है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें

1) ओवल के मैदान पर यह भारत की दूसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत यहां 1971 में जीता था।

2) जो रूट पहली बार इस सीरीज के किसी टेस्ट की किसी भी पारी में शतक नहीं लगा पाए। दोनों बार वह बोल्ड हुए।

3) जसप्रीत बुमराह ने पोप को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया।

4) इस सीरीज में यह लगातार तीसरी मर्तबा है जब टॉस जीतने वाला कप्तान मैच जीतने में नाकामयाब रहा।

5) भारत ने दोनों मैच लंदन शहर में जीते हैं। पहले लॉर्ड्स और फिर द ओवल में इंग्लैंड को हराया।

6) इस सीरीज में जब जब भारत जीता है किसी सलामी बल्लेबाज ने शतक जरूर बनाया है। लॉर्ड्स में केएल राहुल तो द ओवल में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा।

7) पहली और पारी में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया।

8) शार्दुल ठाकुर ने पहली बार टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए।

9) पूरे टेस्ट में 3 रन आउट देखे गए, बुमराह, क्रिस वोक्स और डेविड मलान रन आउट हुए।

10) विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस सीरीज का अपना पहला अर्धशतक बनाया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
टोक्यो से स्वदेश लौटे पैरालंपियन्स का हुआ जोर शोर से स्वागत (PICS)