• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Jobs in Facebook
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (09:35 IST)

खुशखबर, फेसबुक देगा नौकरियां

खुशखबर, फेसबुक देगा नौकरियां - Jobs in Facebook
अगर आप फेसबुक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। फेसबुक जल्द ही लंदन में अपना कार्यालय खोलने जा रहा है। इसके लिए वह नए कर्मचारियों की भर्ती करेगा। खबरों के अनुसार इसमें 800 लोगों की भर्ती की जाएगी। टेलीग्राफ' की छपी रिपोर्ट के अनुसार यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के फेसबुक उपाध्यक्ष निकोला मेंडलसन ने कहा कि फेसबुक की घोषणाएं बताती हैं कि फेसबुक ब्रिटेन के प्रति और देश के स्टार्टअप्स के विकास में सहायता करने की दिशा में पहले से भी ज्यादा प्रतिबद्ध है।
 
फेसबुक ने 10 साल पहले लंदन में अपना पहला कार्यालय खोला था। नई इमारत डेवलपर्स और सेल्स स्टाफ के लिए होगी। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल ब्रेक्सिट मतदान के बाद से गूगल, एप्पल और स्नैपचैट की कंपनी स्नैप ने लंदन में अपने व्यवसाय का विस्तार किया है। इसके बाद 2018 के अंत तक ब्रिटेन में फेसबुक के कर्मचारियों की कुल संख्या 2,300 हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा पर हमले का बदला, तीन आतंकी ढेर