बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 'Ahead' will recruit 1,000 people in India in the next 12 months
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (19:25 IST)

JObs: 'अहेड' अगले 12 माह में भारत में 1,000 लोगों की करेगी नियुक्ति

JObs: 'अहेड' अगले 12 माह में भारत में 1,000 लोगों की करेगी नियुक्ति - 'Ahead' will recruit 1,000 people in India in the next 12 months
नई दिल्ली। शिकॉगो की क्लाउड, डाटा और इंजीनियरिंग समाधान कंपनी 'अहेड' की भारत में अगले 1 साल में 1,000 लोगों की नियुक्ति की योजना है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने गुरुग्राम में एक सेवा डिलीवरी कार्यालय खोला है। यह कंपनी का अमेरिका के बाहर पहला कार्यालय है।
 
'अहेड' के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेनियल एडमनी ने कहा कि अमेरिका के बाहर पहले डिलीवरी केंद्र की शुरुआत से हम देश में नवोन्मेषण और डिजिटल वृद्धि को बढ़ावा दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत में प्रौद्योगिकी और प्रतिभा का लाभ उठाना चाहते हैं। हमारी योजना भारत में 1,000 लोगों की भर्ती करने की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
G-20 online meeting: भारत 22 नवंबर को जी-20 की ऑनलाइन बैठक की करेगा मेजबानी