बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Where to invest on Dhanteras
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (11:56 IST)

धनतेरस पर कहां-कहां करें इनवेस्ट, सोना-चांदी से लेकर क्रिप्टो तक निवेशकों की नजर

धनतेरस पर कहां-कहां करें इनवेस्ट, सोना-चांदी से लेकर क्रिप्टो तक निवेशकों की नजर - Where to invest on Dhanteras
दीपोत्सव के दौरान सदियों से धनतेरस पर खरीदी और निवेश का बहुत महत्व माना जाता है। इस अवसर पर लोग सोने और चांदी में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से लोगों का शेयर बाजार, क्रिप्टोकरेंसी, म्युचुअल फंड आदि में भी निवेश का रुझान बढ़ा है। ऐसे में निवेश बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए अन्यथा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
 
सोना-चांदी : धनतेरस पर लोग सोना-चांदी में निवेश करना पसंद करते हैं। दूसरे शब्दों में धनतेरस को भगवान धन्वंतरि की पूजा और कुछ नया जैसे सोना, चांदी या बर्तन खरीदकर मनाया जाता है। हमारे यहां दीपावली में होने वाले लक्ष्मी पूजन पर चांदी का सिक्का पूजा में रखा जाता है। ऐसे में सोना चांदी हमेशा की तरह इस बार भी निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है।  
 
शेयर बाजार : इन दिनों शेयर बाजार बूम पर है। उसकी तेज रफ्तार चाल से सभी हैरान है। सेंसक्स 60 हजार के स्तर के पार पहुंच चुका है। निफ्टी भी 18,000 के ऊपर है। ऐसे में निवेशकों की नजरें शेयर बाजार पर लगी हुई है। धनतेरस पर आप यहां निवेश कर सकते हैं।
 
म्युचुअल फंड : युवा निवेशक शेयर बाजार के साथ ही म्युचुअल फंड में भी निवेश पसंद करते हैं। इसमें शेयर बाजार की तुलना में रिस्क भी कम रहता है। शेयर बाजार में बढ़ते रिस्क को देखते हुए म्युचुअल फंड्स को बेहतर विकल्प माना जा रहा है। इसमें इक्विटी के साथ ही डेब्ट में भी निवेश किया जा सकता है।
 
क्रिप्टो करेंसी : इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रही है। वे निवेशक जो ज्यादा तेजी से पैसा कमाना जानते हैं। इस करेंसी को भारत सरकार की मान्यता नहीं है ऐसे में इसमें सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
अब नहीं हो सकेगी धांधली, दूध की गुणवत्ता मापने की पद्धति विकसि‍त