गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. TV, Freeze Electronic Products
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2017 (17:57 IST)

खुशखबर! टीवी, एसी, फ्रीज मिल रहे हैं इतने सस्ते दामों पर

खुशखबर! टीवी, एसी, फ्रीज मिल रहे हैं इतने सस्ते दामों पर - TV, Freeze Electronic Products
नई दिल्ली। देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है। इसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स, प्रोडक्ट्स पर छूट देकर पुराने स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं। जीएसटी के लागू होने के बाद 12.5 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्‍स बाजार पर इसका प्रभाव पड़ेगा। जीएसटी की नई नीति आने से पहले कई रिटेलर्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहे हैं। रिटेलर्स के साथ ही कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 
 
अगर आप टीवी, फ्रीज, एसी खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही समय है। जीएसटी कांउसिल ने 18 फीसदी टैक्स ब्रेकेट के लिए 60 प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट को मंजूरी दे दी, जबकि 40 प्रतिशत प्रोडक्ट्स टैक्स 18 फीसदी से नीचे रखने का फैसला किया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी की नई पॉलिसी आने से पहले रिटेलर्स अपना स्टॉक खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि नई पॉलिसी आने के बाद रिटेलर्स को अपने प्रोडक्ट्स को नुकसान के साथ बेचना पड़ सकता है।  इस कारण वे ग्राहकों को भारी छूट दे रहे हैं। 
 
विशेषज्ञों का मानना है कि नया टैक्स लागू होने से दामों में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इस खबर के बाद से ही इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। जून के महीने में कुछ इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता टीवी, एसी और फ्रीज पर 25 से 30 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी भारी छूट मिल रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 15 से 35 फीसदी तक छूट दे रही है।
ये भी पढ़ें
अन्नदाताओं की आवाज को गोलियों से कुचला : सिंधिया (वीडियो)