मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. TCS ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की करेगी भर्ती
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (14:21 IST)

TCS ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की करेगी भर्ती

TataConsultancyServices
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल तक ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री लिज ट्रस और टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन के बीच मुंबई में सोमवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था, नवाचार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश जारी रखने और कार्यबल कौशल विकसित करने को लेकर टीसीएस की प्रतिबद्धता पर चर्चा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के कुछ बड़े कॉर्पोरेट की वृद्धि यात्रा में सहभागी बनकर और नई पहल तथा सेवाओं की शुरुआत के लिए सहायक के रूप में टीसीएस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मददगार रहा है।
 

ब्रिटेन में टीसीएस के कार्यबल में 54 देशों के लोग शामिल हैं जिनमें से 28 प्रतिशत महिलाएं हैं। वित्त वर्ष 2020 के अंत में ब्रिटेन के बाजार से कंपनी की आय 2.7 अरब पाउंड थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्‍व का सबसे लंबा और खतरनाक समुद्री पुल, 30 मिनट के सफर का रोमांच लेने दौड़ती हैं हजारों कारें